ग्रेटर नोएडा वेस्ट मर्डर: पार्क में शराब पीने से रोकने पर लोलिया डॉन ने मारी थी रिटायर्ड अफसर को गोली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास 7 अगस्त को हुए रिटायर्ड रक्षा मंत्रालय के अधिकारी हरि किशोर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बिसरख थाना पुलिस ने घटना के आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन को जलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पार्क में शराब पीने से रोकने पर हरि किशोर की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
घटना का कारण: शराब पीने से रोकने पर हुआ विवाद
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, आरोपी घटना वाले दिन पार्क में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान 72 वर्षीय हरि किशोर, जो पार्क में टहलने आए थे, ने उसे शराब पीने से मना किया। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने अवैध हथियार से हरि किशोर के सिर में गोली मार दी। आरोपी घटना के बाद मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
800 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया और 800 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं। साथ ही 60 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। मृतक के फोन की लोकेशन और अन्य सबूतों की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार की।
पहले भी कर चुका है हत्या
पुलिस ने जानकारी दी कि मलकीत सिंह पहले भी इसी तरह की हत्या कर चुका है। 2017 में दिल्ली के गीता कॉलोनी में उसने एक व्यक्ति की पार्क में कहासुनी होने पर हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बुजुर्ग अपने छोटे बेटे के साथ रह रहे थे
हरि किशोर की पत्नी का निधन कोरोना महामारी के दौरान हो गया था। इसके बाद वे लगभग पांच वर्षों से अपने छोटे बेटे के साथ यहां रह रहे थे। परिवार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ग्रीन बेल्ट में अक्सर कई लोग सैर करने आते थे। इस तरह खुले स्थान पर हुई हत्या की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। परिवार ने इस मामले की जल्द से जल्द जांच और खुलासे की मांग की थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।