ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बेटी हिमानी परमार का सिविल जज के पद पर चयन



ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी के H-2103 में रहने वाली हिमानी परमार ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। हिमानी का चयन हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय में सिविल जज के रूप में हुआ है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर सोसाइटी के लोगों ने परमार परिवार का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दीं।

himani parmar of ace city became civil-judge

ऐस सिटी में ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया गया जश्न, सोसाइटी के लोगों ने दी बधाइयाँ

हिमानी परमार की इस सफलता पर ऐस सिटी सोसाइटी में जश्न का माहौल रहा। सोसाइटी के लोगों ने इसे न केवल परमार परिवार बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए गर्व की बात बताया। हिमानी के पिता पंकज परमार और परिवार के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए सोसाइटी के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना की।

सोसाइटी के प्रतिष्ठित सदस्यों ने दी शुभकामनाएँ

इस अवसर पर सोसाइटी के कई प्रतिष्ठित सदस्य, जिनमें हरीश कुमार, आत्माराम राठौर, उपेन्द्र कुमार, विजय सिंह, पवन गौतम, राखी कौशिक, अजय कौशिक, सीएल शर्मा, मनोज कुमार और अमित सिंह शामिल थे, उपस्थित रहे। सभी ने हिमानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परमार परिवार को इस शानदार सफलता पर शुभकामनाएँ दीं।

(Visited 58 times, 1 visits today)