ग्रेनो वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों ने स्कूल बस ड्राइवर को पीटा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सेवियर ग्रीन आर्क सोसायटी में लगभग 10 सिक्योरिटी गार्डों द्वारा एक स्कूल बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान बीच-बचाव करने पर बस में सवार एक महिला कर्मचारी भी घायल हो गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी के अनुसार, पारस पब्लिक स्कूल की टीचर सरिता सेवियर ग्रीन आर्क सोसायटी की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2:10 बजे वह स्कूल से लौट रही थीं। ट्रैफिक के चलते स्कूल बस को सोसायटी के गेट के सामने ही रोकना पड़ा। इसी बात पर सोसायटी के करीब 10 सिक्योरिटी गार्डों ने गुस्से में आकर बस ड्राइवर को बस से उतार लिया और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।
बस में मौजूद एक महिला कर्मचारी ने जब ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, तो गार्डों ने उनके साथ भी अभद्रता की। इस दौरान बस में बैठे स्कूली बच्चे और अन्य शिक्षक काफी देर तक डरे और सहमे रहे। स्थिति तब काबू में आई जब स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए ड्राइवर को छुड़वाया।
वीडियो हुआ वायरल
इस मारपीट की घटना का 26 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि करीब 10 सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर स्कूल बस ड्राइवर को घेर रखा है और मारपीट कर रहे हैं। घटना के समय वहां ट्रैफिक भी चल रहा था और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे।
सेवियर ग्रीन आर्क सोसायटी की निवासी और स्कूल की टीचर ने इस मामले की जानकारी सोसायटी के ग्रुप में शेयर करते हुए सिक्योरिटी गार्डों के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।