गैंगस्टर सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज का हथियारबंद बदमाशों ने किया पीछा, थाने में घुसकर बचाई जान
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। फर्रुखाबाद में तैनात विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार ने कुख्यात सुंदर भाटी गैंग के कई सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 29 अक्टूबर की रात, जब वह नोएडा जा रहे थे, तो उनकी कार का कुछ हथियारबंद बदमाशों ने पीछा किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान
जज अनिल कुमार अपनी कार से अलीगढ़-पलवल मार्ग पर थे, जब बोलेरो सवार पांच बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया। गौमत चौराहे के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक कर रुकवाने की कोशिश की और उन्हें हथियार दिखाकर डराया। जज अनिल ने तत्परता दिखाते हुए अपनी कार को सोफा पुलिस चौकी के अंदर ले जाकर जान बचाई। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
जज ने जताया सुंदर भाटी गैंग पर शक
जज अनिल कुमार का कहना है कि उन्हें संदेह है कि इस घटना के पीछे सुंदर भाटी गिरोह का हाथ है। उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को बोलेरो की तस्वीर भी सौंपी है।
सुंदर भाटी गैंग का आपराधिक इतिहास
ग्रेटर नोएडा के घघौला गांव का रहने वाला सुंदर भाटी एक कुख्यात अपराधी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका गैंग विभिन्न संगीन अपराधों में लिप्त है। साल 2021 में जज अनिल कुमार ने सुंदर भाटी और उसके 11 साथियों को समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि जज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि घटना के दिन सुंदर भाटी की लोकेशन कहां थी।