ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ सोसाइटी के फ्लैट में उगा रहा था प्रीमियम भांग, डार्क वेब के जरिए कर रहा था सप्लाई



ग्रेटर नोएडा: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अत्याधुनिक तकनीक से अपार्टमेंट में चल रही गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। आरोपी अपार्टमेंट में हाईटेक तरीके से प्रीमियम गांजे की खेती कर रहा था और इसे डार्क वेब के जरिए सप्लाई कर रहा था, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

high tech ganja cultivation in a flat in greater noida

इनडोर खेती से नशे का धंधा

बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट में इनडोर गांजे की खेती करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस तरह की इनडोर फार्मिंग नशे के अवैध कारोबार में एक नया तरीका है, जहां अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैटों का इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की खेती कर रहे हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी, उपकरण और गांजा बरामद

पुलिस ने फ्लैट से गांजा उगाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अत्याधुनिक उपकरण और बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं। यह घटना शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क के खतरे को उजागर करती है, जिससे पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।

(Visited 772 times, 32 visits today)