नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पानी की सप्लाई अगले हफ्ते से शुरू, फलैदा बांगर से 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन द्वारा होगी आपूर्ति
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे अप्रैल 2025 से कमर्शियल संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है, तक पानी की सप्लाई का इंतजाम अब अंतिम चरण में है। फलैदा बांगर से एयरपोर्ट तक पानी पहुंचाने के लिए 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है, और इसकी टेस्टिंग चल रही है। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, अगले हफ्ते से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से होगी शोधित पानी की सप्लाई
नोएडा एयरपोर्ट के परिसर में बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के जरिए पानी को शोधित कर एयरपोर्ट को सप्लाई किया जाएगा। शुरुआत में एयरपोर्ट को रोजाना 2 एमएलडी पानी की जरूरत होगी, जिसे तीन नलकूपों के माध्यम से फलैदा बांगर से पाइपलाइन के जरिए लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि भविष्य में एयरपोर्ट को करीब 8 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी।
पाइपलाइन का काम पूरा, टेस्टिंग जारी
पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान मामूली लीकेज की समस्याएं सामने आई हैं, जिन्हें तेजी से दूर किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक टेस्टिंग पूरी हो जाएगी और एयरपोर्ट तक नियमित पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत, पाइपलाइन को एक्सप्रेसवे के किनारे से जोड़कर एयरपोर्ट परिसर तक पहुंचाया गया है।
तेजी से चल रहे एयरपोर्ट संचालन की तैयारियां
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अप्रैल 2025 में संचालन शुरू करने की योजना के तहत काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। पानी की सप्लाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे को भी समय पर तैयार करने की कवायद तेज हो चुकी है। एयरपोर्ट परिसर में पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यमुना अथॉरिटी हर स्तर पर कार्य कर रही है।