ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राइस चौकी के पास चलती बस में लगी भीषण आग



Bus catches fire in Greater Noida West

आज दिनांक 3 अक्टूबर को करीब साढ़े तीन बजे एटीएस सोसायटी सेक्टर 01 के पास बस संख्या UP14LT3677 में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में मौजूद सभी यात्रियों ने समय रहते बस से उतरकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरी बस धुएं और आग से घिर गई।

पेड़ से टकराने के बाद लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के एक पेड़ से टकराने के बाद आग लगी। टक्कर के बाद बस में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस धुआं-धुआं हो गई। मौके पर जमा लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।

दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और जलती बस को देखते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात को सामान्य बनाया।

घटना के बाद पुलिस और फायर सर्विस यूनिट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

(Visited 68 times, 1 visits today)