नोएडा में जिम संचालक की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भून कर हत्या
नोएडा में एक दिनदहाड़े मर्डर की खबर है, जहां एक जिम संचालक की बीच सड़क पर बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय जिम संचालक सूरजमान अपनी कार से कहीं जा रहा था की तभी नोएडा सेक्टर-104 में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सूरजमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने सूरजमान पर पांच राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की तत्परता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और हत्यारो के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
(Visited 595 times, 1 visits today)