दिल्ली-मेरठ RRTS: अब मात्र 40 मिनट में तय होगी दूरी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का पहला दिल्ली सेक्शन 5 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ऐतिहासिक प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए एक नई सौगात साबित होगा।
इस नई सेवा के तहत दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 35-40 मिनट में तय की जा सकेगी। फिलहाल, नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के मार्ग पर चल रही है। न्यू अशोक नगर खंड के चालू होने से RRTS की कुल ऑपरेशनल लंबाई 55 किलोमीटर हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो से पहली बार जुड़ेगी रैपिड रेल
दिल्ली-मेरठ RRTS का यह खंड दिल्ली मेट्रो से पहली बार इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा। आनंद विहार स्टेशन पर रैपिड रेल ब्लू और पिंक लाइन से जुड़ेगी, जबकि न्यू अशोक नगर स्टेशन पर यह ब्लू लाइन के नोएडा सेक्शन से कनेक्ट होगी। इस इंटरफेस से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को ट्रांजिट का सुगम अनुभव मिलेगा।
आनंद विहार बनेगा बड़ा ट्रांजिट हब
रैपिड रेल शुरू होने से आनंद विहार एक प्रमुख ट्रांजिट हब के रूप में विकसित होगा। यहां पहले से ही दो मेट्रो लाइनें, भारतीय रेलवे स्टेशन, और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) मौजूद हैं। आनंद विहार स्टेशन इस खंड का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा। साहिबाबाद स्टेशन से यह भूमिगत लाइन वैशाली से शुरू होकर न्यू अशोक नगर के पास सतह पर आती है।
82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर, जून 2025 तक पूरा होगा निर्माण
दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है। इसका शेष हिस्सा जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इस परियोजना से दिल्ली-एनसीआर में आवागमन अधिक तेज और सुगम होगा।
यात्रा का किराया और टाइमिंग
एनसीआरटीसी के अनुसार, आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक स्टैंडर्ड क्लास का किराया 130 रुपये होगा। अगर आप न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर करते हैं, तो स्टैंडर्ड क्लास में 150 रुपये और प्रीमियम क्लास में 225 रुपये किराया लगेगा।
सुरक्षा और ट्रैफिक के लिए प्रशासन ने कसी कमर
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने रविवार सुबह 7 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, वसुंधरा, वैशाली और यूपी गेट तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल के आसपास की सफाई और सौंदर्यीकरण का खास ध्यान रखा गया है।
दिल्लीवालों को मिलेगी बड़ी राहत
नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से लाखों यात्रियों को रोजाना फायदा होगा। यह ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर न केवल तेज बनाएगी बल्कि मेट्रो और रैपिड रेल के संयोजन से लोगों को ज्यादा विकल्प और बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी।