ग्रेनो वेस्ट में एक युवती के साथ उसके दोस्त ने की रेप की कोशिश, पुलिस पर मजाक उड़ाने का आरोप



ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवती ने अपने दोस्त पर रेप की कोशिश और स्थानीय पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने न केवल शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि दबाव बनाकर समझौता कराने की कोशिश की। इस घटना के कारण युवती मानसिक तनाव में आ गई और बाद में पैरालाइज हो गई।

friend tried to rape woman in greater noida west

युवती ने दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी-2, 12वीं एवेन्यू की निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती संजीव सिंह नामक युवक से थी। पीड़िता का आरोप है कि 20 अगस्त 2024 को संजीव ने उसके साथ रेप की कोशिश की। इस दौरान संजीव ने जबरदस्ती उसके बाएं कान में उंगली घुसाई और कान में थूक दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो संजीव ने उसकी छाती पर काट लिया। इन गंभीर हमलों के चलते पीड़िता के बाएं कान और चेहरे में लकवा मार गया और उसके कान का पर्दा भी फट गया।

पुलिस पर लापरवाही और दबाव का आरोप

पीड़िता ने घटना की शिकायत 20 अक्टूबर को बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी-2 पुलिस चौकी में दर्ज कराई। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसका मजाक बनाया। पुलिस पर दबाव डालकर आरोपी से समझौता कराने का भी आरोप है। समझौते में यह बात रखी गई थी कि संजीव सिंह इलाज का खर्च उठाएगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस की सफाई

इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रवक्ता ने अन्य आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि आवश्यक कार्रवाई जारी है।

पीड़िता को अभी भी मिल रही हैं धमकियां

पीड़िता का कहना है कि गिरफ्तारी के बावजूद संजीव सिंह उसे इंटरकॉम के माध्यम से कॉल कर परेशान कर रहा है। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

(Visited 344 times, 344 visits today)