गौर सिटी 2 में हंगामा: बच्चों के विवाद में मां ने 6 साल के बच्चे को थप्पड़ मारा, FIR दर्ज
बच्चों के खेल का विवाद बढ़ा, पुलिस में शिकायत दर्ज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 की 10वें एवेन्यू सोसाइटी में मंगलवार को बच्चों के खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला ने गुस्से में आकर छह साल के बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ की चोट इतनी तेज थी कि बच्चे के गाल पर साफ निशान पड़ गया।
घटना का विवरण
मामला तब शुरू हुआ जब स्कूल के बाद दो बच्चे सोसाइटी में कागज के बने हवाई जहाज से खेल रहे थे। खेल के दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। एक बच्चे ने अपनी मां को बुलाया, जिसने आकर दूसरे बच्चे को जोर से थप्पड़ मारा और उसके दोस्त के साथ हाथ पकड़कर उन्हें उनके माता-पिता के पास ले गई।
पीड़ित बच्चे की मां चंचल सैनी ने बताया, “मेरे बेटे के गाल पर निशान देखकर मैं हैरान रह गई। जब मैंने पूछा तो मेरे बेटे ने बताया कि उस महिला ने उसे थप्पड़ मारा। अन्य माता-पिता ने भी यह घटना देखी। जब मैंने महिला से इसका कारण पूछा तो वह मुझे गालियां देने लगी और मेरे बच्चे को और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।”
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
घटना के बाद बच्चे के पिता ने बिसरख पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 115 (2) और धारा 352 के तहत मामला दर्ज किया है। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया, “हमने महिला के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने और उकसावे की स्थिति में अपराध करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।”
सोसाइटी में तनाव
इस घटना के बाद सोसाइटी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। अन्य माता-पिता ने भी इस घटना की निंदा की है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।