दिवाली पर गौर सिटी-1 में हिट एंड रन की घटना



ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-1 में दिवाली की रात का एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जिसमे एक कार चालक गाडी को आड़ी तिरछी चलता हुआ सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार कर उड़ा देता है और फिर मौके से फरार हो गया।

यह घटना रविवार (दिवाली की रात) करीब 10:30 बजे की है और इसका वीडियो गौर सिटी 7th एवेन्यू से एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कार को आड़ा तिरछा चलाया जा रहा है और देखकर तो यही लग रहा है जानबूझकर टक्कर मारी गई है।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही उसकी कार को भी बरामद कर लिया गया है। घटना में घायल हुए सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

(Visited 986 times, 1 visits today)
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->