श्री राधा स्काई गार्डन, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सोसाइटी परिसर में प्रथम आगमन पर सभी निवासियों के द्वारा माननीय विधायक जी का “पुष्पमाला और पगड़ी पहनाकर” सम्मानित किया गया
ग्रेनो वेस्ट: कल दिनांक 18 मार्च 2021 को श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटी रेसिडेंट्स द्वारा माननीय श्री तेजपाल नागर जी, विधायक दादरी, के प्रथम आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्री राधा स्काई गार्डन, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सोसाइटी परिसर में प्रथम आगमन पर सभी निवासियों के द्वारा माननीय विधायक जी का “पुष्पमाला और पगड़ी पहनाकर” सम्मानित किया गया, स्वागत सम्मान समारोह के पश्चात बैठक में सभी निवासियों ने विधायक जी को अपनी सोसायटी में काफी समय से लंबित मूलभूत सुविधाओं और श्री ग्रुप बिल्डर की अनदेखियों से अवगत कराया एवं बिल्डर से इन सभी मूलभूत सुविधाओं का तुरन्त निवाकरण कराने हेतु संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
(1). बेसमेंट लीकेज एवं गंदे पानी के जलभराव की समस्या का अतिशीघ्र निवारण।
(2). निवासियों की आरक्षित पार्किंग का स्थाई आवंटन।
(3). सोसायटी के सभी उपयुक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना।
(4). लिफ्ट के वार्षिक रखरखाव शुल्क का अग्रिम भुगतान।
(5). सोसायटी क्लब हाउस को सभी मूलभूत सुविधाओं, स्विमिंग पूल एवं जिम के साथ निवासियों के लिए मुहैया कराना।
(6). सोसायटी परिसर में मंदिर निर्माण।
(7). सोसाइटी के स्काई प्लाजा मार्केट परिसर में दुकानदारों के द्वारा किये अतिक्रमण और उससे होने वाली असुविधाओ के बारे में अवगत कराया जिससे आये दिन उपद्रवी सिगरेट और शराब का सेवन करते हुए देखे जाते है जिस वजह से शाम के वक़्त सोसाइटी मार्केट परिसर में माताओ बहनो का जाना मुश्किल हो जाता है।
बैठक में विधायक महोदय द्वारा सोसायटी में अपेक्षित सुधार लाने हेतु बिल्डर के सभी पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करवाने एवं उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया गया एवं बिसरख थाना पुलिस इंस्पेक्टर महोदया और चेरी काउंटी पुलिस चौकी इंस्पेक्टर को तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अंत में माननीय विधायक जी ने निवासियों को 10 – 15 दिन के बाद फिर से मिलने के लिए भी आश्वासन दिया और ये भी बोला कि जल्द ही निवासियों की श्री ग्रुप बिल्डर के मैनेजमेंट से मीटिंग कराकर सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का काम करेंगे
उपरोक्त बैठक में सोसायटी के समस्त निवासी अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित रहे।