नोएडा एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरने की तैयारी, फरवरी से शुरू होगी टिकट बुकिंग
एआईपी ड्राफ्ट डीजीसीए को भेजा, अप्रैल 2025 से कॉमर्शियल उड़ानों की तैयारी
जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फरवरी 2024 से टिकट बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एयरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन (एआईपी) का ड्राफ्ट डीजीसीए को भेजा गया है। अगर सबकुछ योजना के अनुसार चला, तो जल्द ही लोग इस एयरपोर्ट से उड़ानों का लाभ उठा सकेंगे।
दिसंबर में सफल ट्रायल, अब लाइसेंस की प्रक्रिया जारी
नोएडा एयरपोर्ट पर 9 दिसंबर को इंडिगो के विमान ने सफल वेलिडेशन फ्लाइट लैंडिंग की। इसके जरिए एयरपोर्ट के रनवे और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। वेलिडेशन रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जा चुकी है। अब एयरोड्रम लाइसेंस और फ्लाइट शेड्यूलिंग को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग फरवरी से शुरू
यापल के अधिकारियों ने बताया कि टिकट बुकिंग की सुविधा 6 फरवरी से शुरू करने की योजना है। इसके लिए डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एआईपी ड्राफ्ट भेजा गया है। एयरपोर्ट पर पहले दिन से 30 उड़ानें संचालित होने की संभावना है, जिसमें 25 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल होंगी।
ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई की उड़ानें
नोएडा एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रियों को ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही 25 घरेलू गंतव्यों के लिए भी उड़ानें उपलब्ध होंगी। दो कार्गो उड़ानें भी पहले दिन से शुरू की जाएंगी।
समय पर पूरी हो रही हैं तैयारियां
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एआईपी ड्राफ्ट डीजीसीए को भेजा जा चुका है। डीजीसीए की टीम वेलिडेशन फ्लाइट के डेटा और साइट का निरीक्षण करेगी। इसके बाद वैमानिकी सूचना का प्रकाशन होगा, जिससे एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
अप्रैल 2025 से कॉमर्शियल उड़ानें
नोएडा एयरपोर्ट का कॉमर्शियल संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होने की योजना है। एयरपोर्ट शुरू होने से 70 दिन पहले टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।