नोएडा में शेरू, जहीर, गुलहसन और रियाजुद्दीन के ‘फर्जी बाबा’ गिरोह का पर्दाफाश, महिलाओं को बनाते थे शिकार
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत फर्जी बाबा बनकर महिलाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सोडियम पर पानी छिड़ककर आग लगाकर लोगों को भ्रमित करते थे। इसके बाद वे महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने और नकदी लेकर फरार हो जाते थे।
जयपुरिया चौराहे से गिरफ्तारी
सोमवार को सेक्टर-58 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुरिया चौराहे से छोटा डी पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के सीमापुर निवासी शेरू, जहीर, गुलहसन और गाजियाबाद के विजयनगर निवासी रियाजुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाली कार, घटना से संबंधित मोबाइल, दो चाकू, लकड़ी का टुकड़ा और सोडियम से भरी एक डिब्बी बरामद की है।
दैवीय शक्ति का भ्रम पैदा कर करते थे ठगी
आरोपी अपने शिकार को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके पास दैवीय शक्तियां हैं। वे सोडियम पर पानी छिड़ककर आग लगाते थे, जिससे ऐसा लगता था कि वे अपनी शक्ति से बिना माचिस के आग जला रहे हैं। इसके बाद वे महिलाओं को विश्वास में लेकर उनकी पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों का समाधान करने का भरोसा देते थे। इसी झांसे में आकर महिलाएं अपने गहने और नकदी सौंप देती थीं।
बाबा की वेशभूषा और देवी-देवताओं की तस्वीरें रखते थे साथ
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य बाबा की वेशभूषा में रहते थे और अपने पास देवी-देवताओं की तस्वीरें रखते थे। वे अपने शिकार को यह यकीन दिलाने के लिए ऐसी बात करते थे कि वे उनके जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
दिल्ली और नोएडा में दे चुके हैं वारदातों को अंजाम
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने न केवल नोएडा बल्कि दिल्ली में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से लोगों को अपनी कार में बैठाते थे और फिर उन्हें ठगते थे।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का बयान
एसीपी शैव्या गोयल ने कहा, “गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने सोडियम से आग लगाकर लोगों को भ्रमित किया और गहने व नकदी ठगी। इनके पास से आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल की गई कार, चाकू और अन्य सामग्री बरामद की गई है।”
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इस तरह के धोखेबाजों से बचने की अपील की है।